Kanpur News-चाचा के घर में खून से लथपथ हालत में मिली युवती

प्रतीकात्मक चित्र/image credit-Freepik

Kanpur Dehat-मूसानगर (Moosanagar) थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार सुबह एक युवती अपने चाचा के घर में खून से लथपथ हालत में मिली। युवती के साथ हुए इस संदिग्ध हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस (Kanpur Dehat Poilce) मौके पर पहुंची। कमरे और आंगन में खून फैला हुआ था, और बाथरूम में खून से “चाचू” लिखा पाया गया। पुलिस ने युवती को गंभीर स्थिति में उपचार के लिए भेजा और युवती के चाचा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

यह भी पढ़ें-कानपुर देहात में डीएपी खाद और बीज की भारी किल्लत, किसान परेशान

घटनास्थल पर मिले सुरागों से जांच शुरू

पुलिस की छानबीन के दौरान पाया गया कि युवती की चाची कई साल पहले घर छोड़कर मायके चली गई थीं, जिसके बाद युवती अपनी छोटी बहन के साथ चाचा के घर में रह रही थी। घटना की रात सभी लोग खाना खाकर सो गए थे, और सुबह यह खौफनाक घटना सामने आई। पुलिस ने युवती के चाचा का मोबाइल भी कब्जे में लेकर जांच शुरू की। बाथरूम में खून से “चाचू” लिखा होने से शक और गहरा गया।

मोबाइल चैट से मिली संदिग्ध जानकारी, युवक का भी पता लगाया जा रहा

पुलिस ने युवती के मोबाइल की जांच में पाया कि रात में उसका किसी युवक के साथ अश्लील बातचीत हुई थी। पुलिस अब उस युवक की भी पहचान कर रही है। घायल युवती को गंभीर स्थिति में पहले जिला अस्पताल और फिर हैलट अस्पताल, कानपुर रेफर किया गया। मूसानगर इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है, और सभी संभावित पहलुओं पर विचार कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment