Kanpur News-जीआरपी ने सर्विलांस टीम की मदद से 121 मोबाइल बरामद कर मालिकों को सौंपे

image credit-X

Kanpur Central-कानपुर सेंट्रल स्टेशन और ट्रेनों में गायब हुए मोबाइलों की बरामदगी में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को बड़ी सफलता मिली। सर्विलांस टीम की मदद से पिछले 120 दिनों में 121 मोबाइल बरामद किए गए। ये मोबाइल जुलाई से अक्तूबर के बीच गायब हुए थे। जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह ने बताया कि मोबाइल चोरी और गुमशुदगी की शिकायतों को एकत्र कर उनके नंबर सर्विलांस पर लगाए गए। दरोगा मोहन द्विवेदी, आसिफ खान और अभय प्रताप सिंह की टीम ने गहन जांच-पड़ताल कर इन मोबाइलों को खोज निकाला। रविवार को इन मोबाइलों के असली मालिकों को जीआरपी थाने बुलाकर उन्हें उनके फोन सौंपे गए।

यह भी पढ़ें-वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए चार साल में मिले 337 करोड़ , फिर भी काम अधूरा

अफवाह ने खींचा युवाओं का जमावड़ा

दोपहर के समय किसी शरारती तत्व ने अफवाह फैला दी कि जीआरपी थाने में मोबाइल बांटे जा रहे हैं। इस अफवाह के कारण बड़ी संख्या में युवक थाने पहुंच गए। रसूलाबाद निवासी सुरेश और उनके भाई राजेश ने जीडी में जाकर अधिकारियों से कहा, “हुजूर, हम गरीब हैं, हमें भी मोबाइल दिलवा दीजिए।” सच्चाई जानने के बाद दोनों भाई मायूस होकर लौट गए। अफवाह के बावजूद जीआरपी की इस पहल से कई लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस मिल सके, जिससे वे राहत महसूस कर रहे हैं।

Leave a Comment