Kanpur News-साइबर ठगों ने दंपती से 3.40 लाख रुपये ठगे, रिपोर्ट दर्ज

Babupurwa-बाबूपुरवा ए ब्लॉक निवासी मोहम्मद अहमद और उनकी पत्नी साइबर ठगी (online scam) का शिकार हो गए। घटना तब हुई जब उनकी पत्नी के फेसबुक अकाउंट पर एक मैसेज आया, जिसमें 4.75 लाख रुपये ट्रांसफर होने की स्लिप दिखाई गई। मैसेज भेजने वाले अकाउंट में उनके भांजे की फोटो लगी थी। कुछ समय बाद कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को भांजे का परिचित बताते हुए बताया कि उसने खाते में पैसे भेजे हैं और अब उन्हें ट्रांसफर करने की बात कही। विश्वास में आकर अहमद ने दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्य किया, जिसके बाद उनके बैंक खाते से 3.40 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए।

भांजे की आईडी हैक, पुलिस कर रही जांचKanpur Police Investigating

धोखाधड़ी का पता तब चला जब भांजे ने मैसेज भेजकर बताया कि उसकी फेसबुक आईडी हैक हो गई है। ठगी का एहसास होते ही अहमद ने बाबूपुरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अरुण द्विवेदी ने बताया कि मामला आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है और साइबर टीम मामले की जांच कर रही है। ठगों की पहचान के लिए बैंक और अन्य तकनीकी स्रोतों से जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने लोगों को ऐसे फर्जी मैसेज और कॉल से सतर्क रहने की सलाह दी है।

1 thought on “Kanpur News-साइबर ठगों ने दंपती से 3.40 लाख रुपये ठगे, रिपोर्ट दर्ज”

Leave a Comment