Chakeri-चकेरी के अहिरवां निवासी अफसर खान को पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने चकेरी पुलिस की मदद से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। अफसर खान पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिले में काम करता था और नौ नवंबर को एक नाबालिग को अगवा कर कानपुर ले आया था। नाबालिग के परिजनों ने अफसर के खिलाफ अपहरण (kidnapping) और मानव तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद, पश्चिम बंगाल पुलिस दरोगा जयंत दुले, एएसआई अशोक कुमार राय, सिपाही साधिन राय और महिला सिपाही मोनिका गोस्वामी के साथ चकेरी पहुंची।
यह भी पढ़ें-साइबर ठगों ने दंपती से 3.40 लाख रुपये ठगे, रिपोर्ट दर्ज
नाबालिग सकुशल बरामद, आरोपी पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंपा गया
चकेरी पुलिस के दरोगा रविशंकर और उनकी टीम ने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर आरोपी के घर छापा मारा, जहां से अफसर खान को गिरफ्तार कर लिया गया। नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर कार्रवाई की गई है। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर पश्चिम बंगाल पुलिस अपने साथ ले गई है, जहां मामले की आगे की जांच की जाएगी।
1 thought on “Kanpur News-पश्चिम बंगाल से नाबालिग का अपहरण, आरोपी अहिरवां से गिरफ्तार”