Image credit-Hotstar
Perth Test-पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत पकड़ बना ली। पहली पारी में केवल 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेट दिया। भारत को 46 रन की बढ़त मिली, और दूसरी पारी में बल्लेबाजों ने इस बढ़त को और मजबूत कर दिया। यशस्वी जायसवाल ने शानदार 161 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 77 रन का योगदान दिया।
कोहली ने फिफ्टी लगाकर बनाया माहौल, अनुष्का का रिएक्शन वायरल
Anushka Sharma appreciating Virat Kohli Fifty at Perth😍🤍#ViratKohli | #AnushkaSharma | #AUSvsIND pic.twitter.com/fqtFvQhMjt
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) November 24, 2024
तीसरे दिन का आकर्षण विराट कोहली का शानदार अर्धशतक रहा। उन्होंने 5 पारियों के बाद फिफ्टी पूरी की, जिससे स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस के चेहरे खिल उठे। जैसे ही कोहली ने अपना 50 रन का आंकड़ा पार किया, उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने खड़े होकर तालियां बजाईं। अनुष्का का यह भावुक और गर्व भरा रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस ने इसे जमकर शेयर करते हुए कोहली-अनुष्का के रिश्ते की तारीफ की।
यशस्वी और राहुल के प्रदर्शन से टीम इंडिया की पकड़ मजबूत
दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने अपने 161 रनों की पारी से टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जाने का काम किया। उनके साथ राहुल ने 77 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को थकाया। इस साझेदारी के चलते टीम इंडिया ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय गेंदबाजों की शानदार लाइन और लेंथ ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बैकफुट पर धकेल दिया था, जिससे मैच का मोमेंटम भारत के पक्ष में आ गया।