अखनूर में आतंकियों पर सेना का प्रहार! जवानों ने एक को पहुंचाया 72 हूरों के पास, NSG कमांडो ने संभाला मोर्चा

प्रतीकात्मक चित्र/CREDIT- TWITTER

Akhnoor Encounter-28 अक्टूबर को सुबह के समय जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अखनूर (Akhnoor) क्षेत्र में आतंकियों (Terrorist) ने भारतीय सेना (Indian Army) के एक वाहन पर हमला कर दिया। इस हमले में सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया और उसके शव के साथ हथियार भी बरामद कर लिए। इस ऑपरेशन की गंभीरता को देखते हुए NSG (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) के कमांडो को भी शामिल किया गया है। मौके का जायजा लेने के लिए जम्मू के एडीजीपी आनंद जैन भी पहुंचे हैं।

बीएमपी 2 टैंक के साथ ऑपरेशन तेज

सेना का इरादा आतंकियों को पूरी तरह से खत्म करने का है, जिसके तहत बीएमपी 2 इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल (टैंक) का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। सुबह 7 बजे के करीब बट्टल इलाके में तीन आतंकियों ने सेना के वाहन पर अचानक कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद सेना ने इलाके को घेरते हुए तलाशी अभियान तेज कर दिया। सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों को पकड़ने और इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़े स्तर पर घेराबंदी की गई है।

रॉकेट लांचर से हमला, आतंकियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं

सूत्रों के मुताबिक, सेना आतंकियों पर अंतिम प्रहार की तैयारी में है। उन्होंने बताया कि आतंकियों के छिपे होने का स्थान सुनिश्चित करने के बाद वहां कई रॉकेट लांचर दागे गए। सेना के इस आक्रामक जवाब के बाद आतंकियों की ओर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई, जिससे संभावना जताई जा रही है कि उनका सफाया निकट है।

एनएसजी कमांडो और राष्ट्रीय राइफल्स के साथ बढ़ा तलाशी अभियान

ऑपरेशन में एनएसजी कमांडो के शामिल होने के साथ ही आतंकियों पर दबाव और बढ़ गया है। अधिकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कर्मी जब नागिन पोस्ट की ओर जा रहे थे, तब आतंकियों ने बोटापाथरी के पास सेना के वाहनों पर हमला किया। इसके बाद पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें एनएसजी कमांडो भी सुरक्षा बलों की सहायता के लिए उतरे हैं।

Leave a Comment