KALYANPUR-कानपुर के कल्याणपुर (KALYANPUR) थाने से 11 गंभीर मामलों की केस डायरी गायब होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इन केस डायरी में हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, लूट, छेड़खानी, एससी-एसटी एक्ट और अन्य गंभीर मामलों की जानकारी दर्ज थी। कोर्ट द्वारा इन मामलों का संज्ञान लेने के बाद यह खुलासा हुआ। इसके बाद हेड मुहर्रिर ने तत्कालीन विवेचकों, एचसीपी और हेड पेशी के खिलाफ सरकारी कागजों के गबन की धारा में मुकदमा दर्ज कराया।
वर्षों पुरानी विवेचनाएं अधूरी
गायब हुई केस डायरी से जुड़े मामले वर्ष 2008 से 2021 के बीच दर्ज हुए थे। इनमें से कुछ विवेचनाएं पूरी होने के बावजूद कोर्ट में केस डायरी दाखिल नहीं की गईं। वर्ष 2008 में दर्ज फर्जी दस्तावेज और धोखाधड़ी का मामला, जिसकी जांच एसआई रामचंद्र दोहरे को सौंपी गई थी, आज तक अधूरी है। इसी तरह 2010 में चेक बाउंस, 2013 में विद्युत मीटर से छेड़छाड़ और 2014 में हत्या के प्रयास से जुड़े मामले भी थाने में दर्ज थे।
जांच में शामिल अधिकारी
गायब केस डायरी के मामलों की जांच कई अधिकारियों को सौंपी गई थी। इनमें एसआई नरेंद्र बहादुर सिंह, एसआई दिनेश कुमार सिंह, हेड पेशी पुष्पेंद्र सिंह, और एसआई इम्तियाज अहमद प्रमुख हैं। नाबालिग को भगाने, चोरी और अन्य अपराधों की जांच इन अधिकारियों द्वारा की जा रही थी। जांच रिपोर्ट के अनुसार इनमें से कई मामलों की केस डायरी कोर्ट में जमा करने के बजाय गायब हो गई।
डीसीपी की सख्त कार्रवाई और जांच जारी
डीसीपी पश्चिम राजेश सिंह ने एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय को इस मामले की जांच सौंपी है। कोर्ट से जानकारी मिलने के बाद गंभीरता से जांच शुरू की गई। डीसीपी ने कहा कि केस डायरी गबन की घटना अत्यंत गंभीर है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।