प्रतीकात्मक चित्र/image credit-Freepik
कानपुर देहात के भोगनीपुर (Bhognipur) क्षेत्र में पुलिस को जागते रहो अभियान के तहत गश्त करते समय बड़ी सफलता मिली। पिलखिनी मोड़ के पास से अवैध पिस्टल, तमंचा और कारतूस के साथ दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों का चालान किया है।
चौकी प्रभारी ने पहले अपराधी को दबोचा
अमरौधा चौकी (Amraudha) के प्रभारी शोभित कटियार और उनकी टीम ने बुधवार रात गश्त के दौरान अभिषेक शुक्ला उर्फ लकी को एक तमंचा और एक कारतूस के साथ पिलखिनी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभिषेक, गदाईखेड़ा का निवासी है, और उसके खिलाफ लूट, गैंगस्टर एक्ट और शस्त्र अधिनियम के कई मामले भोगनीपुर और उरई कोतवाली में दर्ज हैं।
दूसरे आरोपी को एसआई ने किया गिरफ्तार
भोगनीपुर कोतवाली के एसआई अवनीश कुमार वर्मा ने पटेल नगर अग्रेजी शराब ठेका तिराहे के पास अनफासुल पुत्र हमीदुर्रहमान कुरैशी को एक तमंचा और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। अनफासुल, टण्डन बाजार अमरौधा का निवासी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान किया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
1 thought on “Kanpur News-गश्त के दौरान भोगनीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,अवैध हथियारों के साथ दो अपराधी गिरफ्तार”