प्रतीकात्मक चित्र/freepik
Kanpur-कानपुर के बर्रा (Barra) स्थित शिवनगर (Shivnagar) इलाके में नशेबाजी का विरोध करने पर पड़ोसी परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया। घटना बुधवार रात की है जब गोविंद नगर (GovindNagar) निवासी सुमित सिंह अपने मकान का किराया वसूलने शिवनगर पहुंचे थे। यहां उनका बेटा राहुल अपनी पत्नी अशम के साथ रहता है। जब सुमित सिंह वहां पहुंचे, तो उनके मकान के बाहर पड़ोसी राजा शराब पीकर नशे में धुत था। सुमित द्वारा इसका विरोध करने पर राजा ने अपने दोस्तों कुणाल, अमन राजपूत, प्रफुल पांडे और अन्य साथियों के साथ मिलकर सुमित सिंह पर हमला कर दिया।
बीच-बचाव करने वालों पर भी की गई मारपीट
जब सुमित सिंह ने खुद को बचाने का प्रयास किया तो दबंगों ने उनके बेटे राहुल और बहू अशम पर भी हमला बोल दिया। बीच-बचाव के दौरान दबंगों ने उन दोनों को बेरहमी से पीटा। इस दौरान पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस को जानकारी देने की कोशिश की, लेकिन मामला बिगड़ता चला गया। दबंगों का गुस्सा इतने पर ही नहीं रुका, उन्होंने अपने पालतू कुत्ते का भी इस्तेमाल कर हमला किया।
रॉटविलर कुत्ते से हमला, पुलिस में शिकायत दर्ज
घटना के दौरान आरोपी कुणाल ने अपने खूंखार रॉटविलर नस्ल के कुत्ते को राहुल पर छोड़ दिया। कुत्ते ने राहुल के बाएं हाथ और शरीर के अन्य हिस्सों में बुरी तरह काट खाया, जिससे राहुल की हालत गंभीर हो गई। इस भयावह हमले के बाद पीड़ित पक्ष ने बर्रा थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। बर्रा इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।