Fraud From Leather Businessman– कानपुर के चकेरी क्षेत्र (Chakeri) के लाल बंगला निवासी 75 वर्षीय चमड़ा कारोबारी मोहम्मद इस्माइल साइबर ठगों के जाल में फंस गए। ठगों ने जीवन बीमा पॉलिसी का रिटर्न दिलाने के नाम पर इस्माइल से 41 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस्माइल ने बताया कि परिवार के दस सदस्यों की जीवन बीमा पॉलिसी अलग-अलग कंपनियों से कराई गई थी, लेकिन कोरोना काल में कारोबार ठप होने के कारण वे प्रीमियम नहीं भर सके। 8 अक्टूबर को उन्हें एक फोन आया, जिसमें कॉलर ने खुद को बीमा कंपनी का मैनेजर विपिन आनंद बताते हुए कहा कि यदि कुछ राशि जमा कर दी जाए तो पॉलिसी की अच्छी खासी रिफंड वैल्यू मिल सकती है।
रिफंड के नाम पर जमा कराए लाखों रुपये
फोन पर मिली जानकारी के आधार पर इस्माइल ने ठगों पर विश्वास कर लिया। कागजी कार्रवाई के नाम पर चंदन रेड्डी नामक व्यक्ति ने संपर्क किया और एसटीजीसी, एनओसी चार्ज, फंड चार्ज आदि के नाम पर 10.90 लाख रुपये जमा करवा लिए। इन रकमों की रसीदें व्हाट्सएप पर भेजी गईं, जिससे पीड़ित को ठगों की नीयत पर शक नहीं हुआ। 28 अक्टूबर को इस्माइल को एक कूटरचित दस्तावेज भेजा गया, जिसमें रिफंड राशि 1.06 करोड़ रुपये बताई गई। इसके लिए 30.14 लाख रुपये जमा करने को कहा गया। लालच में आकर इस्माइल ने यह रकम भी 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच ठगों द्वारा बताए गए विभिन्न खातों में जमा कर दी।
फर्जी दस्तावेज का खुलासा और पुलिस में शिकायत
28 अक्टूबर को जब इस्माइल ने अपने सीए को दस्तावेज दिखाए, तो उन्होंने इन्हें फर्जी बताया। ठगों ने 14 नवंबर को बीमा लोकपाल के नाम से एक और नकली दस्तावेज भेजा, जिसमें रिफंड राशि बढ़ाकर 1.46 करोड़ रुपये और 5.82 लाख रुपये विलंब शुल्क जमा करने को कहा गया। इस बार इस्माइल ने समझदारी दिखाते हुए साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। अब साइबर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और ठगों की तलाश जारी है।
1 thought on “Kanpur News-जीवन बीमा रिटर्न के नाम पर चमड़ा कारोबारी से 41 लाख की ठगी”