छठ पूजा/image credit-X
Chhath Puja 2024-कानपुर में छठ पूजा का महापर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। शुक्रवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह पर्व संपन्न हुआ। इस अवसर पर व्रती महिलाओं ने 36 घंटे के निर्जला व्रत का पालन कर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। सिर पर पूजा सामग्री, हाथों में अखंड ज्योति और जुबां पर छठ मैया के गीत गाते हुए लगभग पांच लाख श्रद्धालुओं ने घाटों का रुख किया।
यह भी पढ़ें-पुलिस के चंगुल में आया शातिर, साथी फरार
घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
शहर के प्रमुख घाटों, जैसे बर्रा, गुजैनी, पांडु नदी, सीटीआई, अर्मापुर, पनकी और आवास विकास पर श्रद्धालुओं का सैलाब तड़के सुबह से ही उमड़ पड़ा। रातभर जागरण कर श्रद्धालुओं ने भोर होते ही पूजा-अर्चना की तैयारियां शुरू कर दीं। तीन बजे से ही व्रती महिलाएं अपने परिजनों के साथ घाटों पर पहुंच गईं, जहां वेदी की सफाई और दीप जलाने का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह होते ही हजारों श्रद्धालु सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर एकत्रित हो गए।
सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस का विशेष योगदान
छठ महापर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए थे। पुलिस उपायुक्त ने पनकी, कल्याणपुर और अर्मापुर के घाटों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हर घाट पर पुलिस और यातायात की उचित व्यवस्था की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। श्रद्धालुओं ने सकुशल पर्व के संपन्न होने पर प्रशासन का आभार व्यक्त किया।