KANPUR-कानपुर के लाल इमली (LAL IMLI) से ग्वालटोली जाने वाली सड़क पर शनिवार सुबह कूड़े में लगी आग ने बड़ा हादसा कर दिया। आग ने पास खड़ी कार को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी। फायर ब्रिगेड (FIRE BRIGADE) की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार की सीट से लेकर डैशबोर्ड तक सबकुछ खाक हो चुका था। गनीमत यह रही कि पास में खड़ी दस अन्य कारों तक आग नहीं पहुंची, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।
कूड़े के ढेर में लगाई गई थी आग, कार तक पहुंचते ही भड़की लपटें
घटना सुबह लगभग 10 बजे की है। लाल इमली (LAL IMLI) के मेन गेट के सामने ग्वालटोली रोड पर अक्सर कूड़े का ढेर लगा रहता है। स्थानीय लोग कूड़े में फेंके तारों को गलाने के लिए आग लगा देते हैं। शनिवार को भी कूड़े में आग सुलग रही थी। सड़क किनारे खड़ी कारें इस कूड़े के ढेर से महज तीन मीटर की दूरी पर थीं। अचानक आग बढ़ी और पास खड़ी एक कार को चपेट में ले लिया। चंद मिनटों में कार से तेज लपटें उठने लगीं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
फायर ब्रिगेड ने रोका बड़ा हादसा, जांच में जुटी पुलिस (KANPUR POLICE)
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने भी क्षेत्र का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कूड़े में आग किसी ने जानबूझकर लगाई थी या यह स्वतः भड़क गई। स्थानीय लोगों ने कूड़ा प्रबंधन और आगजनी की घटनाओं को लेकर प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई है।