प्रतीकात्मक चित्र/credit-Freepik
चकेरी (chakeri) क्षेत्र में एक युवक से टेलीग्राम के माध्यम से गोल्ड ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 28 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। विमान नगर निवासी पुनीत सिंह यादव ने बताया कि उनकी टेलीग्राम एप पर अंजना श्रीनिवास नाम की महिला से बातचीत हुई, जिसने उन्हें गोल्ड ट्रेडिंग के जरिए निवेश करने पर बड़े मुनाफे का आश्वासन दिया। उसकी बातों में आकर पुनीत ने 28 हजार रुपये भेज दिए। कुछ समय बाद अंजना ने और 80 हजार रुपये जमा करने की बात कही, जिससे पुनीत को ठगी का एहसास हुआ।
यह भी पढ़ें-मदद के बहाने होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने की धमकी
पुनीत ने तुरंत इस धोखाधड़ी के बारे में चकेरी थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि युवक की शिकायत पर अंजना श्रीनिवास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि क्या यह ठगी का मामला किसी बड़ी जालसाजी से जुड़ा हुआ है और अन्य लोग भी इस गिरोह का शिकार तो नहीं हुए।
1 thought on “Kanpur News-सोने की ट्रेडिंग में जालसाजी का शिकार हुआ युवक ,महिला ने ठगे 28 हजार रूपये”