KANPUR-कानपुर के बर्रा (BARRA) थाने में भाजपा नेता रवि सतीजा और उसके व्यापारी दोस्त ध्रुव गुप्ता पर नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर दोनों ने होटल में अश्लील हरकत की। पीड़िता की बहन ने पुलिस (KANPUR POLICE) में शिकायत दर्ज कराई है।
नौकरी का लालच देकर होटल बुलाया
पीड़िता की बहन ने बताया कि जनवरी में नाबालिग बहन काम की तलाश में थी। इस दौरान उसकी मुलाकात ध्रुव गुप्ता से हुई, जिसने सचान चौराहे स्थित होटल सोना मेंशन के मालिक रवि सतीजा से परिचय कराते हुए नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। उसने कहा कि होटल में कमरों की सफाई का काम मिलेगा।
दो दिन बाद, नाबालिग को होटल में बुलाया गया। वहां रवि सतीजा ने उसे एक कमरे में ले जाकर काम समझाने के बहाने उससे बातचीत शुरू की।
आरोप है कि रवि सतीजा ने कमरे में शराब पीना शुरू कर दिया और नाबालिग पर भी शराब पीने का दबाव बनाया। पीड़िता के मना करने पर, व्यापारी दोस्त ध्रुव गुप्ता भी कमरे में आ गया। दोनों ने मिलकर नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं और जबरन कपड़े उतारने का प्रयास किया।
विरोध करने पर न केवल उसे पीटा गया, बल्कि उसे मानसिक रूप से डराने का प्रयास भी किया गया। किसी तरह, नाबालिग खुद को उनके चंगुल से बचाकर भागने में सफल रही।
घटना के अगले दिन, जब पीड़िता बाजार से घर लौट रही थी, तो आरोपियों ने कार से उसका पीछा किया और उसे धमकाया। रवि सतीजा ने गाली-गलौज करते हुए तेजाब डालने की धमकी दी।
पुलिस ने शिकायत को किया नजरअंदाज
परिवार ने आरोप लगाया कि घटना के बाद जब उन्होंने बर्रा थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही, तो पुलिस ने मामले को बार-बार टाल दिया। अंततः उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की।
बर्रा थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।