Fazalganj-बाबूपुरवा (Babupurwa) के एम ब्लॉक स्थित लेंसकार्ट शोरूम में चोरों ने घुसकर नगदी और कीमती सामान चुरा लिया। घटना की जानकारी बुधवार सुबह मिली जब शोरूम कर्मचारी मोहित चौधरी पहुंचे। उन्होंने देखा कि शटर टूटा हुआ था और अंदर का माल गायब था। शोरूम के मैनेजर अभिषेक सिंह, जो काकादेव एम ब्लॉक के निवासी हैं, उन्होने बताया कि चोर पांच आईपैड, सात महंगे चश्मे, 33 हजार रुपये नकद और अन्य सामान ले गए। शोरूम सोमवार को रोजाना की तरह बंद हुआ था।
रिपोर्ट दर्ज, चोरों की तलाश जारी–Kanpur Police At Search
घटना की सूचना मिलते ही बाबूपुरवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रिपोर्ट दर्ज की। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी का मामला गंभीर है और चोरों की पहचान के लिए जांच की जा रही है। शोरूम से चोरी हुए महंगे चश्मे और अन्य सामान की सूची तैयार की जा रही है। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है।